बेटी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
हम बहुत ही खुशनसीब है जो हमें
तुम्हारा जैसी बेटी मिली
जन्मदिन की बहुत बधाई हो मेरी परी..! 💐🎂
मेरे पास जो कुछ भी है,
तुम उसमें सबसे बेशकीमती हो..
हैप्पी बर्थडे मेरी बच्ची..! 🥳️
मुझे बहुत खुशी है कि
भगवान ने मुझे तुम जैसी बेटी दी है।
जन्मदिन मुबारक हो, बेटी..! 💐
इस प्यार भरे शुभ अवसर पर
हमारी बिटियाँ को हमारी तरफ से
जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक बधाईयाँ।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी बच्ची..! 🎂🍫
चाँद से प्यारी चाँदनी
चाँदनी से भी प्यारी रात
रात से प्यारी ज़िन्दगी
जिंदगी से प्यारी आप 😘
हेप्पी बर्थडे बेटी…🎂🍫
कौन कहता है
केवल चिरागों से ही रोशनियां होती है,
मेरे घर में उजाला तो मेरी बेटी से है।
Happy Birthday Beti..! 🎂
बेटा तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
तुम ज़िन्दगी से जो भी मांगो,
तुम्हें दोगुना मिले..! 💐
तुम वो बेटी हो जिसे
हर माता पिता चाहता है।
और तुम्हें पाकर हम बहुत भाग्यशाली महसूस करते हैं।
Happy Birthday to you..! 🎂
गुड़ियाँ, तू हमेशा ऐसे ही मुस्कुराएँ,
आसमा के पंछियों की तरह हमेशा चहचाये,
आज के दिन तुम जो भी दिल से मांगो…
भगवान करे वो तुम्हे बिना मांगे मिल जाये।
जन्मदिन मुबारक हो..! 💐🎂
इस प्यार भरे शुभ अवसर पर
हमारी बिटियाँ को हमारी तरफ से
जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक बधाईयाँ।
जन्मदिन मुबारक हो..! 💐🎂