पत्नी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
मेरी प्यारी पत्नी को
जन्मदिन की शुभकामनाएं..
मैं बहुत धन्य हूं कि
तुम मेरी पत्नी हो।
तुम्हें ढ़ेर सारा प्यार..! 😘🎂
चलो आज तुम्हारे जन्म दिन को,
कुछ इस तरह मनाएं की
हमारी मोहब्बतें और खुशियां,
जन्मों-जन्मों की डोर में बंध जाएं।
हैप्पी बर्थडे डियर वाइफ..! 🎂
तेरे साथ ये जिंदगी पूरी लगती है,
तू न हो तो ये अधूरी लगती है,
एक पल के लिए भी दूरी मंजूर नहीं,
सांसों के लिए हर पल तू जरूरी लगती है।
हैप्पी बर्थडे जान..! 💐
हस्ते रहे आप करोड़ों के बीच,
खिलते रहे आप लाखों के बीच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे रहता है सूरज आसमानों के बीच..!
हैप्पी बर्थडे डियर वाइफ..! 🎂😘
मैं आज केवल
आपका जन्मदिन नहीं मना रहा हूं,
मैं इस बात का जश्न मना रहा हूं कि
मैं ऐसी खूबसूरत और
समझदार बीवी का पति हूं।
Happy Birthday..! 😘
तुमसा कोई प्यारा
कोई मासूम नहीं है
क्या चीज़ हो तुम
खुद तुम्हें मालूम नहीं है,
तुम जान हो मेरी
तुम्हें मालूम नहीं हैं..!
हैप्पी बर्थडे जान..! 💐😘
आज तुम्हारा हैप्पी बर्थडे है,
गिफ्ट तुम्हें क्या लाकर दूं,
सोच रहा हूं आज फिर दिल ही दे दूं।
हैप्पी बर्थडे डियर..! 🎂😘
जब लिए थे साथ फेरे,
मांग में भरा था सिंदुर तेरे,
हाथ पलड़कर तुने मेरा,
कहा था रहूंगी हरदम साथ तेरे।
Happy Birthday My Sweet Wife..! ❤️️🎂
मेरे नाम का सिंदूर अपने माथे पे सजती हो,
मुझ पर कोई मुश्किलें ना आए दुवाएं ये करती हो,
अपनी खुशियों को रख कर दूर
मेरी हर ख्वाहिशों को अपना समझती हो।
जन्मदिन की ढेरों बधाईयां मेरी प्यारी पत्नी..! 🎂😘
आज इश्वर से आपके लिए दुवा करता हु की
आपके जन्मदिन पर आपको ढेर सारी खुशियां मिले,
जो खुशियां आपने मेरे परिवार को दी है
और आपका दिन खुशमय और मंगलमय हो।
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी पत्नी..! 🎂