Birthday Wishes for Aunty in Hindi | चाची के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं
Birthday Wishes for Aunty in Hindi
मेरी प्यारी चाची को
जन्मदिन के अवसर पर दिल की गहराइयों से
बहुत-बहुत शुभकामनाएं..
Happy Birthday My Dear Aunty!
आपके जीवन में खुशियों के फूल खिलखिलाते रहें,
आप हर दिन हर पल मुस्कुराते रहें,
दुआ है मेरी भगवान से कि
आप हजारों सालों तक यूं ही
अपना जन्मदिन मनाते रहें..
Happy Birthday Aunty!
आप मेरी सिर्फ आंटी ही नहीं
आप मेरी सबसे अच्छी दोस्त भी है
जिनसे मै अपनी सारी बात शेयर कर पाता हूँ..
हैप्पी बर्थडे आंटी!
हमारे अंकल ने बहुत तपस्या की होगी
जो उन्हे आप जैसे इतनी अच्छी आंटी मिली है..
जन्मदिन मुबारक हो आंटी जी!
खुद भी नाचूँगा आपको भी नचाऊँगा,
बड़े प्यार से आपका जन्मदिन मनाऊंगा..
Happy Birthday My Dear Aunty!
प्यारी चाची जी को
जन्म दिवस की ढेर सारी बधाई..
आप हमेशा खुश रहो,
यही मेरी दुआ है रब से..
भतीजे की तरफ से
चाची को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
मेरी सबसे प्यारी चाची को
जन्मदिन की बधाई!
मेरे जीवन को अद्भुत बनाने और
दया और प्रेम से भरने के लिए धन्यवाद..
चाचा के चेहरे की मुस्कान बयां करती है
कि आपने उन्हें बना रखा है बलबीरा,
क्या तारीफ करूं मैं आपकी
आप तो है लाखों में एक हीरा..
Happy Birthday My Dear Aunty!
आप केवल हमारा ही नहीं
हमारे बच्चो के बच्चो का जन्मदिन भी मनाये..
Happy birthday Aunty!
मेरी मजेदार, दयालु, स्मार्ट और
गंभीर रूप से भयानक चाची के लिए,
हम आशा करते हैं कि
आपका जन्मदिन शानदार हो!