Birthday Wishes For Mother in Hindi | माँ के जन्मदिन पर शुभकामनाएं

Birthday Wishes For Mother in Hindi

माँ की ममता होती है बेहद अनमोल
उसमें नहीं होती कोई चालाकी,
जैसे दुनिया है गोल..
उसकी गोद में सिर रखकर
नींद भी बहुत प्यारी आती है,
यूं लगता है मानो
सारी पीड़ा खो जाती है..
बिना माँ के यह जिंदगी है अधूरी,
कोई दूसरा न कर पाएगा उसकी जगह पूरी..!
🎂 जन्मदिन की शुभकामनाएं माँ 🎂


आज इस ख़ूबसूरत दिन पर मैं यही दुआ करता हूं कि
आपका आने वााला हर कल खुशियों से भरा हो
कोई भी मुश्किल आपको छू भी न पाए..!
🎂 Happy Birthday Mom 🎂


बार बार यह दिन आए
बार बार यह दिल गाये..
आप जिए हजारो साल
बस यही है मेरी आरजुु..!
🎂 जन्मदिन की ढेरों बधाई माँ 🎂


मेरी माँ की हर बात है निराली,
वही है मेरी दुर्गा और वही है मेरी काली..!
🎂 जन्मदिन मुबारक हो माँ 🎂


 जितनी जरूरत चमकते सूरज की इस धरती को है,
उतनी ही जरूरत माँ तेरी मेरी जिंदगी को है..!
🎂 हैप्पी बर्थडे मम्मी 🎂


बातों ही बातों में जिंदगी के मुश्किल पाठ को
आसानी से समझाने वाली
प्यारी माँ को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं..!
🎂 Happy Birthday Mom 🎂


मुझे यह नहीं मालूम की दुनिया
में भगवान है या नहीं,
मेरी इस छोटी-सी दुनिया में मेरी माँ ही मेरा भगवान है..!
🎂 जन्मदिन की शुभकामनाएं माँ 🎂


बचपन से लेकर अब तक
मेरी छोटी से छोटी ज़िद को पूरा करने वाली
मेरी सुपर मॉम,
आपको आज का स्पेशल दिन मुबारक हो..
ईश्वर आपको स्वस्थ जीवन व लंबी उम्र दे..!
🎂 जन्मदिन की ढेरों बधाई माँ 🎂


सभी को अपनी दुआओं में शामिल करने वाली
मेरी प्यारी माँ,
आपके जन्मदिन पर मैं यही दुआ मांगती हूं कि
आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें..!
🎂 जन्मदिन की लाख लाख बधाइयाँ 🎂


मेरी बेस्ट फ्रेंड,
मेरी माँ को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां..! 🎂


डॉक्टर, टीचर, मैनेजर
और भी न जाने कितने गुणों से भरी हुई
मेरी माँ को आज का यह खास दिन मुबारक हो..!
🎂 Happy Birthday Maa 🎂


चाहे कितना भी अमीर या गरीब हो कोई,
माँ उसे कभी भूखा सोने नहीं देती..!
🎂 Happy Birthday Maa 🎂


चोट मुझे लगी, रोई तुम थी,
सपना मेरा टूटा, खोई तुम थी।
कैसे न मनाऊं उस माँ का जन्मदिन,
जब जब बिखरी, जोड़ने वाली तुम थी।
🎂 हैप्पी बर्थडे टू यू माँ 🎂


ममता के मंदिर की
है तू सबसे प्यारी मूरत..
भगवान नज़र आता है
जब देखें तेरी सूरत..!
🎂 हैप्पी बर्थडे माँ 🎂
लव यू ❤️️


हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी जी,
आजकल बढ़ने लग गया है मेरा टम्मी जी,
आपके हाथ का बना खाना मुझे
खूब लगता है यम्मी जी,
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
डिअर मम्मी जी..!
🎂 हैप्पी बर्थडे मम्मी 🎂


जिंदगी की पहली Teacher माँ,
जिंदगी की पहली Friend माँ,
मेरी Zindagi भी माँ क्योंकि,
Zindagi देने वाली भी माँ..!
🎂 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये माँ ❤️


माँ बिना जिंदगी वीरान होती हैं,
हर राह सुनसान होती हैं,
माँ का होना जिंदगी में बहुत जरूरी है,
क्योंकि माँ की दुआओं से जिंदगी
आसान होती है..!
🎂 हैप्पी बर्थडे माँ, लव यू ❤️


हर रात का आखिरी ख्याल
और हर सुबह की पहली
सोच हो तुम माँ..!
🎂 हैप्पी बर्थडे माँ 🎂


सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये..!
🎂 जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं माँ 🎂


आप जैसी माँ का होना
हम बच्चों के लिए
किसी आशीर्वाद से कम नहीं है..!
🎂 Happy Birthday Maa 🎂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *