Birthday Wishes for Papa in Hindi | पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Birthday Wishes for Papa in Hindi
अगर इस जहां में #Best_Papa के
लिए कोई Award होता तो
हर दिन वह आपके नाम ही होता,
मुझे यह ख़ूबसूरत दुनिया दिखाने
और जीवन के हर मोड़ पर
मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया..!
🎂 Happy Birthday Papa,
Love You.. 🎂
परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान
हसती है, पिता ही है जिसमे
सबकी जान बस्ती है..!
🎂 Dad, Happy Birthday.. 🎂
जिंदगी में ख़ुशी हो तो उसे किस्मत कहते है,
जिंदगी में सच्चा दोस्त हो तो उसे खुशनसीब कहते है,
जिंदगी में हमसफ़र हो तो उसे प्यार कहते है,
लेकिन जिंदगी में आप जैसे पिता हो तो उसे भाग्य कहते है..
🎁 Happy Birthday My Sweet Dad.. 🎂
चाहे कुछ भी हो जाए,
मगर मैं आपकी सबसे बड़ी फैन रहूंगी..!
🎂 हैप्पी बर्थडे डैशिंग डैडी.. 🎂
मुझे बेटी नहीं बेटा कहने वाले
मेरे प्यारे से पापा जी को
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई..!
🎂 Happy Birthday Papa.. 🎂
जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है ,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है..!
💐 हेप्पी बर्थ डे पापा.. 💐
पापा आप मेरा वो गुरूर है
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता..!
🎁 Happy Birthday Papa.. 🎂
मैं क्या छिपाऊ उनसे,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है..!
Happy Birthday Papa.. 🎂
हर लड़की का पहला प्यार उसके पापा होते हैं..!
🎂 Happy Birthday, Papa,
Love You.. 🎂
प्यारे पापा सच्चे पापा,
बच्चों के संग बच्चे पापा,
करते हैं पूरी हर इच्छा,
aमेरे सबसे अच्छे पापा..!
Happy Birthday Papa.. 🎂