Happy Birthday Shayari For Girlfriend | गर्लफ्रेंड के लिए हैप्पी बर्थडे शायरी

Happy Birthday Shayari For Girlfriend

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं..
Happy Birthday, Dear Girlfriend!


आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजू,
तुम मुस्कुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजू,
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,
क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजू..
Happy Birthday My Love!


कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा..
Happy Birthday My Dear Girlfriend!


बस यू ही मेरे मुस्कराने की,
तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही,
मगर मेरी जिंदगी बने रहना..
Happy Birthday, my love!


मेरी ज़िंदगी की कहानी,
तुम्हारी हकीकत बन गई है..
साथ मिला जबसे तुम्हारा,
मेरी किस्मत बदल गई है..
Happy Birthday My Dearest Girlfriend!


तुम्हारी हंसी हमें तुम्हारे
जन्मदिन पर खींच लाती है
फिर तुम्हारी मम्मी
हम पर क्यों चिल्लाती है?
Happy Birthday, Dear!


आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजू,
तुम मुस्कुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजू,
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,
क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजू
My dearest girlfriend, happy birthday!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *